मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह प्रकरण में सुनवाई को टाल दिया गया है. कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर सोमवार को न्यायालय में नो वर्क घोषित कर दिया. अब इस मामले में दायर तीनों याचिकाओं पर अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. बता दें कि जनपद के दो न्यायालय मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट और एडीजे सेवंथ कोर्ट में इन याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होनी थी.
जानकारी के अनुसार, एडीजे सेवंथ कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पिछली तारीख में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान अधिवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने अपना वकालतनामा कोर्ट में दाखिल किया था. जबकि, दूसरा पक्ष मुस्लिम शाही ईदगाह कमेटी अधिवक्ता गैरहाजिर रहे थे. न्यायालय ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए आज मामले में सुनवाई के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. वहीं, अनिल त्रिपाठी और पवन शास्त्री की याचिकाओं पर सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाओं में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी.