मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण (shri krishna janmabhoomi idgah case) को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव की याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायालय में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन (bar association) के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह होने के कारण प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई टली, अब कोर्ट 21 अक्टूबर को करेगी सुनवाई - मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई टल गई है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 21 अक्टूबर को होगी.
बुधवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर सुनवाई फिर टल गई. मुख्य पक्षकार मनीष यादव की याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायालय में नो वर्क होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. अब मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.
जनपद के बार एसोसिएशन अध्यक्ष नवनिर्वाचित होने पर न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह होने के कारण बुधवार को किसी भी कोर्ट में काम नहीं हुआ. कोर्ट में नो वर्क घोषित होने के बाद सभी मुकदमों मे अग्रिम तारीख लगा दी गई.
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन जिला जज और अपर जिला न्यायाधीश की कोर्ट में 12 याचिकाएं विचाराधीन हैं. इसमें प्रमुख कृष्ण भक्त रंजना अग्निहोत्री,अनिल त्रिपाठी, अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा दिनेश कौशिक, शैलेंद्र सिंह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव की याचिकाएं शामिल हैं. सभी याचिकाओं में समय-समय पर सुनवाई के दौरान पक्ष विपक्ष अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर अहम दस्तावेज न्यायालय के सामने प्रस्तुत करते हैं.
मामले के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने बताया कि बुधवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?
ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो