उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला जज की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली - Mathura District Judge Court

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन न्यायालय में दस्तावेजों का अवलोकन ना होने के कारण मामले की सुनवाई टल गई.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद

By

Published : Jul 8, 2022, 4:56 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी थी. लेकिन मामले की सुनवाई टल गई है. अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी. प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि, वरिष्ठ अधिवक्ता कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करके विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराया जाए. इस मामले में आज सुनवाई टल गई.

जिला जज की कोर्ट में जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली:शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन न्यायालय में दस्तावेजों का अवलोकन ना होने के कारण मामले की सुनवाई टल गई. अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.

जिला जज की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली
सिविल जज की कोर्ट में दाखिल किया था प्रार्थना: अखिल भारत हिंदू महासभा ने 1 जुलाई को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा था कि, विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराना चाहिए और वरिष्ठ अधिवक्ता कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करके मौके की रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें. सिविल जज की कोर्ट में 8 जुलाई को जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया गया था.

दिनेश कौशिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने बताया कि, शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन न्यायालय में साक्ष्यों का अवलोकन ना होने के कारण मामले की सुनवाई टल गई. जिला जज की कोर्ट में 12 जुलाई को सुनवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details