मथुराः आज एडीजे प्रथम कोर्ट में पीएफआई के दो आरोपियों से एसटीएफ की पूछताछ के मामले में सुनवाई होगी. नोएडा एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया है. जिसपर सुनवाई होनी है. सोमवार की दोपहर में कड़े सुरक्षा के बीच पीएफआई के दोनों आरोपी फिरोज खान और अंसद बदरुद्दीन को लखनऊ से मथुरा लाया गया.
पुलिस कस्टडी रिमांड के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई
नोएडा एसटीएफ के अधिकारियों ने पीएफआई के दोनों आरोपी फिरोज खान ओर अंसद बदरूद्दीन से पूछताछ के लिए सोमवार को 2 दिन का पीसीआर प्रार्थना पत्र (पुलिस कस्टडी रिमांड) न्यायालय में दाखिल किया. एडीजे प्रथम कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सोमवार को 1 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. और पीसीआर प्रार्थना पत्र पर आज मंगलवार को दोपहर बाद सुनवाई होगी.
जेल में बंद आरोपी सिद्दीकी कप्पन के करीबी बताए जा रहे
लखनऊ में पिछले दिनों एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई संगठन का कमांडर अंसद बदरुद्दीन ओर फिरोज खान को गिरफ्तार किया था. पीएफआई मामले में जांच कर रही एजेंसी एसटीएफ ने कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए. जिसमें लखनऊ में पकड़े गए दोनों आरोपी केरल निवासी सिद्दीकी कप्पन के नजदीकी बताए जा रहे हैं.
जिला कारागार में पीएफआई के चार आरोपी बंद
जिले के मांट टोल प्लाजा यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले साल पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी कप्पन, मसूद को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों सदस्यों के पास से लैपटॉप मोबाइल डायरी जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुये, जो हाथरस में जातक संप्रदाय हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा था.
छात्र विंग संगठन महासचिव न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद
कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया सफाई छात्र विंग संगठन महासचिव रउफ़ शरीफ निवासी केरल को वारंट पर पिछले दिनों मथुरा न्यायालय लाया गया. कोर्ट ने राहुल को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा है
एडीजे प्रथम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद एसटीएफ के अधिकारी पीएफआई के दोनों आरोपियों फिरोज खान और कमांडर अंसद बदरुद्दीन को पूछताछ के लिए अपने साथ नोएडा ले जा सकती है.