उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर खोलने की याचिका पर 4 नवंबर को होगी सुनवाई - वृंदावन बांके बिहारी मंदिर

विश्व प्रसिद्ध वृंदावन बांके बिहारी मंदिर को खोलने को लेकर दायर की गई याचिका के बारे में 4 नवंबर को सुनवाई की जाएगी. बता दें, भक्तों की भीड़ देखते हुए 18 अक्टूबर को मंदिर बंद कर दिया गया था, जिसके बाद भक्त धरने पर बैठ गए और मंदिर खोलने के लिए याचिका दायर की गई जिसकी सुनवाई 4 नवंबर को होनी है.

बांके बिहारी मंदिर
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Oct 23, 2020, 11:41 AM IST

मथुरा:वृंदावन का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर खुलवाने को लेकर वृंदावन में स्थानीय लोग धरने पर बैठे हुए हैं. जिले के अधिकारी से लेकर न्यायालय तक लोगों ने मंदिर खुलवाने की मांग कर रहे हैं. बता दें, दूरदराज से हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर आते हैं, लेकिन दर्शन ना मिलने पर परिसर के गेट पर ही माथा टेककर वापस लौट रहे हैं. मंदिर खुलवाने को लेकर डीजे कोर्ट में दायर की गई याचिका की सुनवाई 4 नवंबर को होनी है.

याचिका के बारे में 4 नवंबर को सुनवाई की जाएगी

चार नवंबर को होगी सुनवाई
17 अक्टूबर को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए 20 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला प्रशासन और बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं. जिसके बाद 18 अक्टूबर से मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए. 19 अक्टूबर को मंदिर खुलवाने को लेकर लोअर कोर्ट में याचिका डाली, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई. अब डीजे कोर्ट में बांके बिहारी मंदिर खुलवाने को लेकर 4 नवंबर को सुनवाई होनी है.

बता दें, कोविड-19 लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से बांके बिहारी मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बिहारी जी के गेट पर आते माथा टेकते और मायूस होकर वापस लौट जाते. धीरे धीरे परिस्तिथियां सामान्य होने के बाद मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की सहमति होने पर 17 अक्टूबर को बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन के लिए www.bankebihariji.in.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई. जिससे श्रद्धालु मंदिर में आसानी से दर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details