मथुरा:शुक्रवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर सुनवाई होनी थी. आज न्यायालय में बार एसोसिएशन का मतदान होने के कारण मामले की सुनवाई टल गई और अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी. वादी की याचिका 7 रूल 11 पर बहस होनी थी.
जानकारी देते अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक. अखिल भारत हिंदू महासभा को दर्ज करानी थी आपत्ति
सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर याचिका पर सुनवाई होनी थी और अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा आज आपत्ति दर्ज कराने थी, लेकिन न्यायालय में प्रकरण को लेकर सुनवाई टल गई. याचिका को लेकर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि पहले 7 जून 11 पर बहस होनी चाहिए. जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है कि वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता है और उसी को लेकर आज वादी पक्ष को आपत्ति दाखिल करनी थी.
1 दर्जन याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला जज की कोर्ट में एक दर्जन याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन है. पक्ष-विपक्ष अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी दलील पेश करते हैं और समय-समय पर न्यायालय द्वारा अग्रिम तारीख मुकर्रर की जाती है. फिलहाल सभी मामले विचाराधीन है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन मामले की सुनवाई टल गई. अगली सुनवाई अब 9 नवंबर को होगी और वादी पक्ष को आपत्ति दर्ज करानी थी अगली तारीख पर सभी दस्तावेज न्यायालय के सामने पेश किए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं-श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण की 3 याचिकाओं पर हुई सुनवाई, अब इन तारीखों पर होगी बहस