मथुराः गिरफ्तार किए गए पीएफआई के सदस्यों की सोमवार को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन लखनऊ जिला कारागार में बंद पीएफआई के दो अन्य सदस्य पेश न होने की वजह से मामले की पेशी नहीं हो सकी. अगली सुनवाई 16 नवंबर को तय की गई है. पीएफआई के आठवें आरोपी दानिश की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से नोटिस जारी किया गया है.
मथुरा जिला कारागार में बंद पीएफआई के पांच सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, मसूद, पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और छात्र विंग संगठन महासचिव रऊफ शरीफ, लखनऊ जिला कारागार में बंद पीएफआई के दो अन्य सदस्य फिरोज खान और अंसद बदरुद्दीन की सोमवार को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन लखनऊ से दो सदस्य उपस्थित न होने की वजह मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 16 नवंबर को सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए जाने के आदेश दिए गए हैं.
नोएडा एसटीएफ की जांच में पीएफआई सदस्य दानिश निवासी दिल्ली का नाम प्रकाश में आया था. दानिश पिछले कई महीनों से हाईकोर्ट के स्टे पर चल रहा है. न्यायालय में उपस्थित होने के लिए एडीजे प्रथम कोर्ट ने दोबारा दानिश के खिलाफ नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 16 नवंबर को न्यायालय में होगी.
जिले के मांट टोल प्लाजा पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से लैपटॉप मोबाइल जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए. पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है. पुलिस के पकड़े गए चारों आरोपी अतीकुर्रहमान, आलम, केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, मसूद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया था. एसटीएफ की जांच में पांचवा आरोपी छात्र विंग संगठन महासचिव रऊफ शरीफ का नाम प्रकाश में आने के बाद केरल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल पांचों आरोपी मथुरा जिला कारागार में बंद हैं.