मथुरा:जनपद मेंं गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर महावन तहसील के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई. इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारियों के साथ एसडीएम जग प्रवेश ने स्वयं अपने स्वास्थ्य की भी जांच कराई. बताते चलें कि मथुरा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसके चलते जिले भर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई जगहों को सैनिटाइज भी कराया गया है.
जांच रिपोर्ट में सभी कर्मचारी निकले फिट
मथुरा जिले में गुरुवार को महावन तहसील के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई. इस दौरान डॉ. विजय सिसोदिया की टीम ने तहसील के सभी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि तहसील के सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं.
इस कठिन परिस्थिति में भी सभी लोग अपना पूरा समय देकर कोरोना के इस कठिन समय में ड्यूटी कर रहे हैं. मेरी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी है. इसके चलते गुरुवार को सभी कर्मचारी और अधिकारियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है.
-जग प्रवेश, एसडीएम