उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के बयान पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, ऐसी बातें बचकानी लगती हैं - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके अखिलेश की ऐसी बातें बचकानी लगती हैं.

etv bharat
अखिलेश यादव के बयान पर जय प्रताप सिंह ने किया पलटवार.

By

Published : Jan 7, 2020, 2:34 PM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में 12 सौ से अधिक बच्चों की मौत के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव नासमझी भरी बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके अखिलेश की ऐसी बातें बचकानी लगती हैं.

अखिलेश यादव के बयान पर जय प्रताप सिंह ने किया पलटवार.

जानिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने क्या कहा

  • स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल में किन परिस्थितियों में कितने बच्चों की मौत हुई का आंकड़ा जारी किया जाता है.
  • विपक्ष की राजनीति में आजकल बौखलाहट होने के नाते तरह-तरह के आरोप और इस तरह की बातें की जा रही हैं.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है अखिलेश यादव को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है.
  • मुख्यमंत्री के पद पर रहने के बाद भी इस तरह की नासमझी भरी बातें उनका बचकानी हरकत दर्शाता है.
  • उत्तर प्रदेश में सारे लोग जानते हैं कि हम यहां पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कृत संकल्पित हैं.
  • हमारे पास जो भी सुविधाएं हैं, उसी सुविधा में, उसी व्यवस्था में करीब 10 करोड़ बीमारी के इलाज के लिए मरीज आते हैं.
  • इसी व्यवस्था के अंदर उनका उपचार भी किया जाता है.
  • जब भी इस तरह की बीमारी होती है तो उससे होने वाली मौत का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर दिया जाता है.
  • जय प्रताप सिंह ने कहा कि उसमें हम मौत का कारण, बीमारियों के बारे में भी बताते हैं.
  • उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मृत्यु हुई है और उसकी जानकारी केवल अखिलेश यादव को है.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हीं से यह सवाल पूछना चाहिए कि वह आंकड़ा कहां से दे रहे हैं.

सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि गोरखपुर में जैपनीज एन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारी से 1200 से अधिक बच्चों की मौत हुई है, लेकिन सरकार बीमारी का नाम बदलकर उसे छिपाने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बच्चों की एक सूची भी मीडिया के सामने रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details