मथुरा: शहर में स्वास्थ्य विभाग ने अब अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित लैबों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यकर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इन लैबों में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही उसे पोर्टल पर भी चढ़ाया जाता था.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर में कई ऐसी पैथोलॉजी लैब है, जो सरकारी गाइडलाइनों को दरकिनारे करते हुए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बना रही हैं. वहीं, जब इस मामले की भनक कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह को लगी तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसपर संज्ञान लेने को कहा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए उन लैबों को नोटिस जारी कर दिया है, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी मथुरा की बिटिया, परिजन ने सरकार से लगाई गुहार