उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में धड़ल्ले से चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब, यूं हुआ मामले का खुलासा - etv bharat up news

मुथरा में कई पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जनपद में कुछ पैथोलॉजी लैब ऐसी सक्रिया है, जो कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रही है.

etv bharat
अवैध पैथोलॉजी लैब,

By

Published : Feb 26, 2022, 10:57 PM IST

मथुरा: शहर में स्वास्थ्य विभाग ने अब अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित लैबों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यकर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इन लैबों में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही उसे पोर्टल पर भी चढ़ाया जाता था.

मिली जानकारी के मुताबिक शहर में कई ऐसी पैथोलॉजी लैब है, जो सरकारी गाइडलाइनों को दरकिनारे करते हुए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बना रही हैं. वहीं, जब इस मामले की भनक कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह को लगी तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसपर संज्ञान लेने को कहा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए उन लैबों को नोटिस जारी कर दिया है, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है.

अवैध पैथोलॉजी लैब,

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी मथुरा की बिटिया, परिजन ने सरकार से लगाई गुहार

वहीं, इस संबंध में कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह का कहना है कि मथुरा में जो भी लैब कोविड-19 की रिपोर्टिंग करती हैं. उनके पास हमारा जर्नली आईसीएमआर का कोड रहता है और उसी के आधार पर ही वह पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट चढ़ाते हैं और उसको परमिशन भी तब ही मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी फर्जीवाड़े में एक दो लैब का नाम सामने आया है. उन्हें सीज कर दिया गया है और नियमानुसार उन लैबों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details