मथुराः जिले की स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कमर कस ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले की कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अस्पतालों में व्याप्त समस्याओं को जल्द दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मथुराः कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर - mathura latest news
राजस्थान के कोटा में एक अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद से यूपी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कमर कस ली है. मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारी और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह
देखे रिपोर्ट.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि अस्पताल में मिली खामियों को जल्द दूर करने के दिशा निर्देश दिए गये हैं. साथ ही जच्चा-बच्चा वार्ड में हिटर मशीन आदि की सुविधाएं दुरुस्त कराए जाने की बात कही, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे.
पढे़ं- अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, 70 देशों की 35 फिल्में दिखाई जाएंगी