मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण से देश-दुनिया में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं शहर के कृष्णा नगर इलाके में स्थानीय लोगों की सहायता से केले का ठेला लगाने वाले एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार - मथुरा में कोरोना वायरस
यूपी में मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने एक केला का ठेला लगाने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की बात कही है. लोगों ने आरोप लगाया है कि वह केले पर थूक लगा कर बेंच रहा था. युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
अफवाह फैलाने वाला युवक
लोगों ने आरोप लगाया कि ठेला वाला केले पर थूक लगाकर केला बेंच रहा था. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य की टीम द्वारा युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
चौकी इंचार्ज हरेंद्र मलिक ने बताया कोरोना की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में आरोपी युवक बंटी, निवासी मेवाती मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.