मथुरा :जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के नटवर नगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला पर ससुराल वालों का कहर बरपा है. महिला का नाम सुनीता है. पुत्र ना होने के चलते ससुराली जनों ने महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. किसी तरह पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने, पीड़ित महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.
लड़के की चाह में हैवान बना पति, बेटी होने पर पत्नी को पीटकर भगाया - मथुरा खबर
मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र से एक महिला की दर्द भरी कहानी सामने आयी है. अपने ससुराल वालों के दरिंदगी की शिकार महिला, आज अपनी तीन बेटियों के साथ दर-दर भटक रही है, हर जगह इंसाफ की गुहार लगा रही है. आखिर क्या है वजह, जानने के लिए देखिए ये स्टोरी...
पीड़िता के अनुसार 10 वर्ष पूर्व 2011 में उसकी शादी मथुरा के नटवर नगर के रहने वाले मानवेंद्र के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को 3 पुत्रियां हुईं, लेकिन कोई पुत्र नहीं हुआ. इसको लेकर महिला के ससुराली जन नाराज हैं. महिला के अनुसार, बेटा नहीं होने के कारण पति आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट किया करता है. हमेशा तलाक का दबाव बना रहा है. इसी क्रम में महिला के ससुरारी जनों ने एक बार फिर तलाक का दबाव बनाया, जब महिला ने विरोध किया तो बेरहमी से मारपीट कर घर से भगा दिया. रोज-रोज की ज्यादती से परेशान महिला को जब सहन नहीं हुआ तो उसने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मथुरा में उपचार के लिए भर्ती कराया. साथ ही महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता की दर्द भरी दास्तां सुन थानेदार की भी भर आईं आंखें
ससुराल वालों की हैवानियत से परेशान सुनीता की दर्द भरी दास्तां को सुनकर थानेदार की भी आंखें नम हो गईं.सुनीता ने जब बताया कि तलाक से इंकार करने पर पति, सास, ननद ने उसको बेरहमी से पीटा. सुनीता ने समझाने का भी प्रयास किया कि क्या पुत्र पैदा करना उसके हाथ में है, लेकिन दरिंदगी के नशे में चूर, ससुराल वालों को उसकी बातें जरा भी समझ में नहीं आईं. उन सबको इतनी भी ममता नहीं थी, कि एक अबला महिला तीन छोटी-छोटी मासूम बच्चियों को लेकर कहां जाएगी. आखिर में मारपीट कर घर से भगा दिया. फिलहाल पुलिस पीड़ित सुनीता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.