मथुरा: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य को लेकर संत समाज चिंतित है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर धर्म नगरी वृंदावन में संत एवं धर्माचार्य लगातार धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. इसी श्रंखला में वंशीवट क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़ वाली कुंज में विगत पांच दिनों से श्री महा मृत्युंजय महायज्ञ अनुष्ठान, एवं भगवान भोलेनाथ का अखंड अभिषेक का कार्य वैदिक पंडित कर रहे हैं.
मथुरा: महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य सुधार के लिए हवन अनुष्ठान - mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संत समाज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. भागवताचार्य ने कहा कि महामृत्युंजय मंत्र में अद्भुत शक्ति है. इसी मंत्र की शक्ति से महंत जी जल्द ही स्वस्थ होंगे.
दरअसल, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्म भूमि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे, जहां अगले दिन महंत की अचानक तबीयत बिगड़ गई. स्वास्थ्य विभाग ने उनका चिकित्सीय परीक्षण किया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं धर्म नगरी वृंदावन में साधु-संत उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं.
भागवताचार्य राम विलास चतुर्वेदी ने बताया कि महाराज श्री महामंडलेश्वर गोपी कृष्ण दास जी महाराज के तत्वधान में पांच दिनों से श्री महा मृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वृंदावन के वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा नित्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है. हम सबके प्रिय श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज अति शीघ्र स्वस्थ हों, इसके लिए भगवान भोले का अनुष्ठान किया जा रहा है.