मथुराः हाथरस कांड में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पीएफआई सदस्य को विदेश भागते वक्त केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक पीएफआई छात्र विंग का महासचिव रउफ शरीफ है. अब यूपी एसटीएफ की एक टीम उसे लेने के लिए केरल रवाना हो चुकी है. बता दें कि पीएफआई के चार सदस्यों को एसटीएफ ने 5 अक्टूबर को मथुरा के मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था.
भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी कि हाथरस कांड में मास्टरमाइंड की गिरफ्तार हुई है. भाजपा प्रवक्ता ने लिखा कि विदेश भागते समय एयरपोर्ट से हाथरस का मास्टर माइंड रऊफ पकड़ा गया है.
पंपलेट हुए थे बरामद
हाथरस गैंगरेप कांड में सांप्रदायिक हिंसा के फैलाने के आरोप में एसटीएफ ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को 5 अक्टूबर को मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट, लैपटॉप, मोबाइल आदि सामग्री बरामद की गई थी.