उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड का मास्टरमाइंड रउफ शरीफ गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ की टीम केरल रवाना

हाथरस कांड में दंगा भड़काने के लिए विदेशों से फंडिंग कराने के आरोपी पीएफआई के महासचिव रऊफ शरीफ को ईडी ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से विदेश भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया है. अब यूपी एसटीएफ की एक टीम उसे लेने के लिए केरल रवाना हो चुकी है.

रउफ शरीफ गिरफ्तार
रउफ शरीफ गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 1:09 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 10:22 AM IST

मथुराः हाथरस कांड में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में पीएफआई सदस्य को विदेश भागते वक्त केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक पीएफआई छात्र विंग का महासचिव रउफ शरीफ है. अब यूपी एसटीएफ की एक टीम उसे लेने के लिए केरल रवाना हो चुकी है. बता दें कि पीएफआई के चार सदस्यों को एसटीएफ ने 5 अक्टूबर को मथुरा के मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था.

भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी कि हाथरस कांड में मास्टरमाइंड की गिरफ्तार हुई है. भाजपा प्रवक्ता ने लिखा कि विदेश भागते समय एयरपोर्ट से हाथरस का मास्टर माइंड रऊफ पकड़ा गया है.

पंपलेट हुए थे बरामद
हाथरस गैंगरेप कांड में सांप्रदायिक हिंसा के फैलाने के आरोप में एसटीएफ ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को 5 अक्टूबर को मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट, लैपटॉप, मोबाइल आदि सामग्री बरामद की गई थी.

पूछताछ में रउफ का आया था नाम
मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्यों से एसटीएफ की टीम ने सघनता से पूछताछ की थी. इस दौरान पीएफआई के सदस्य अतीकुर्रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद पहुंचाने में रउफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था, जोकि विदेशों से फंडिंग कराता था.

त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश में रउफ शरीफ नाम आने पर पुलिस ने शरीफ की तलाश शुरू कर दी थी. 18 नवंबर को आरोपी रउफ शरीफ के खिलाफ आउटलुक नोटिस जारी कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी की शरीफ ओमान भागने की फिराक में है. शनिवार को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से पीएफआई छात्र विंग के महासचिव रउफ शरीफ को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 सदस्य अतीकुर्रहमान, मसूद, आलम और सिद्धकी के खिलाफ संगीन धाराओं में जनपद के मांट थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं. चारों आरोपी जनपद के जिला कारागार में बंद हैं. जिला न्यायालय कोर्ट से तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details