मथुराः जनपद मथुरा में एक जिम ट्रेनर को 4-5 युवकों जिम के बाहर ही पीट दिया. साथ ही जिम में भी काफी तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं पिस्टल निकाल कर जिम ट्रेनर पर गोली चलाने के लिए लोड कर लिया, लेकिन तब तक आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्हें देख युवक भाग गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने जिम संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं पिस्टल लोड कर गोली चलाने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसीकला बाईपास पर स्थित सरपंच फिटनेस क्लब जिम का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में जिम संचालक वीर बहादुर ने पुलिस को तहरीर दी है.