उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिम संचालक को मारी गोली, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद - mathura latest news

मथुरा में कहासुनी के विवाद को लेकर दो लड़कों मे जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष ने जिम संचालक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.

etv bharat
जिम संचालक

By

Published : Nov 16, 2022, 10:42 PM IST

मथुराःगोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर पुलिस चौकी के पास बुधवार को कहासुनी के विवाद को लेकर दो लड़कों मे जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष जिम संचालक को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जिम संचालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरम इलाके में कृष्णा गोस्वामी जिम चलाता है. कुछ लड़के कृष्णा के साथ कहासुनी करने लगे. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, तभी कृष्णा गुर्जर, श्याम पांडे ने जिम संचालक कृष्णा गोस्वामी के गोली मार दी. क्षेत्र में गोली की आवाज सुनने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया.

गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था विवाद
कृष्णा गुर्जर, श्याम पांडे का कृष्ण गोस्वामी के साथ पिछले कई दिनों से गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार जिम में आकर युवक कहासुनी करते थे, लेकिन आज शाम कृष्णा गोस्वामी को अकेला देखकर लड़कों ने घेर लिया और हाथापाई कर दी. बाद में कहासुनी के बाद गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया जिम संचालक कृष्ण गोस्वामी के साथ कुछ लड़कों ने जिम में आकर कहासुनी करने लगे. इन लोगों में पहले भी कोई विवाद चल रहा था. आज उन लड़कों ने कृष्ण गोस्वामी को पेट में गोली मार दी. घायल जिम संचालक को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः डॉक्टर की खौफनाक दास्तां ! पहली पत्नी को इंजेक्शन देकर मारा, 3 शादियां कीं और चौथी से बनाए अवैध संबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details