मथुराःगोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर पुलिस चौकी के पास बुधवार को कहासुनी के विवाद को लेकर दो लड़कों मे जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष जिम संचालक को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जिम संचालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरम इलाके में कृष्णा गोस्वामी जिम चलाता है. कुछ लड़के कृष्णा के साथ कहासुनी करने लगे. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, तभी कृष्णा गुर्जर, श्याम पांडे ने जिम संचालक कृष्णा गोस्वामी के गोली मार दी. क्षेत्र में गोली की आवाज सुनने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया.