मथुरा: ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर जनपद न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं डाली जा रही हैं. वहीं, वृंदावन विश्व प्रसिद्ध भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में आज यानी शनिवार को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
भागवत आचार्य देवकीनंदन ने बताया कि पीवी नरसिंह राव सरकार में 1991 में कानून पारित किया गया था कि पहले की स्थिति में कोई बदलाव न किया जाए. लेकिन, आज समय आ चुका है कि उस कानून में बदलाव की आवश्यकता है. उसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. उन्होंने बताया कि औरंगजेब ने उत्तर भारत के मथुरा, अयोध्या और काशी के मंदिरों को बर्बरता के साथ तोड़ा. औरंगजेब हिंदुओं का कट्टर विरोधी था. लेकिन, लोकतंत्र की सुंदरता इसी में है अगर किसी ने हमारे ऊपर जुर्म, कत्लेआम किए हैं तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपनी अर्जी दें. न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी बात रखें.