मथुरा:वैश्विक महामारी के चलते गोवर्धन में इस बार गुरु पूर्णिमा का मेला निरस्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं को गोवर्धन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी. यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की. साथ ही कोटवन बॉर्डर पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद वाहनों को NH-2 से निकलने दिया गया.
जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला
कोविड-19 के प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधक द्वारा गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को निरस्त कर दिया गया है. यह फैसला मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की सहमति से लिया गया है. श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर जिला प्रशासन ने यूपी -हरियाणा बॉर्डर, कोटवन, यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर रोका जा रहा है.