मथुराः ब्रज में होली रंगोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. वृंदावन चैतन्य विहार स्थित वृद्धा आश्रय सदन में भी महिलाएं फूलों को सुखाकर होली के लिए रंग गुलाल तैयार कर रही हैं. सैकड़ों की संख्या में माताएं वृंदावन के मंदिरों में ठाकुरजी के चढ़े हुए फूलों को एकत्रित करती हैं और उनको सुखाकर होली के लिए रंगों को तैयार कर रही हैं. ब्रज में होली चालीस दिनों तक बड़ी ही भव्यता के साथ खेली जाती है.
मताएं होली खेलने के लिए उत्सुक
यहां पर मताएं होली के लिए खुद से गुलाल बना रही हैं. खास बात ये है कि यह गुलाल बिल्कुल आर्गेनिक होता है. यहां पुर गुलाल बनाने के लिए ठाकुर जी पर चढ़े हुए फूलों का प्रयोग किया जाता है. अभी माताएं फूलों से कई रंग के गुलाल बना रही हैं और होली खेलने के लिए काफी उत्सुक भी हैं. होली खेलने के लिये यहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.