चंदौली: जनपद के मुगसराय कोतवाली क्षेत्र(Mugsarai Kotwali area) के रविनगर निवासी एक महिला को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने शादी का झांसा देकर सूरत निवासी एक युवक से 27 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस के अनुसार महिला पीड़ित व्यक्ति से एक मेट्रोमोनियल साइट(metromonial site) के माध्यम से संपर्क में आई थी. फिलहाल गुजरात पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली दिव्या मुगलसराय के रविनगर स्थित एक मकान में किराये पर रह रही थी. आरोप है कि महिला ने मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से गुजरात के सूरत के रहने वाले एक व्यक्ति को शादी का प्रस्ताव भेजा. प्रस्ताव भेजने के बाद दोनों के बीच खूब बातें होने लगी. इसके बाद बातों ही बातों में दोनों एक दूसरे को पंसद करने लगे. आरोप है कि महिला ने पीड़ित से रुपये की मांग करनी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार महिला ने पीड़ित व्यक्ति से मकान और गहने खरीदने के नाम पर धीरे-धीरे करके करीब 27 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद उसने मेट्रोमोनियल साइट से अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी. बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत अमरोली थाने में की, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई.