मथुराः वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. मंदिर प्रबंधक ने श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि दर्शन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तो वहीं श्रद्धालुओं को अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी लानी होगी. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या दर्शन करने के लिए लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा और ज्यादा मडराने लगा है. मंदिर प्रबंधक ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दर्शन के लिए कराने होंगे. श्रद्धालुओं को अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी लानी होगी. इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के चलते प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. वृंदावन बांके बिहारी मंदिर परिसर में गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. सोशल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालु अपने मुंह पर मास्क भी लगाएंगे. मंदिर परिसर में गेट नंबर 2,3 से प्रवेश और 1,4 से निकासी द्वार बनाए गए हैं. मंदिर में वनवे सिस्टम कड़ाई से पालन किया जाएगा.