मथुरा: बीते 15 सितंबर को ग्राइंडर ऐप के माध्यम से दोस्ती कर 15 वर्षीय अभिषेक चतुर्वेदी का कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद अभिषेक चतुर्वेदी के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
मथुरा: ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर किया था अपहरण, हुए गिरफ्तार - आरोपीयों पर इनाम घोषित खबर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर युवक का अपहरण किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर युवक का अपहरण करने वाले गिरफ्तार.
ऐप से दोस्ती कर किया अपहरण
- बीते 15 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र में विजय कुमार चतुर्वेदी के पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी का अपहरण हुआ था.
- फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये की मांग की थी.
- फिरौती न देने की दशा में हत्या कर देने के संबंध में मामला पंजीकृत कराया गया था.
- इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सचिन तोमर पुत्र रघुवीर सिंह को घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार और एक तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया.
- घटना में शामिल शेष तीन अभियुक्त वीरू, चंदू और सुरजीत मौके से फरार हो गए.
- जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें:- दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा