मथुराः जिले के मशहूर पोशाक विक्रेता सुदर्शन लाल अरोड़ा की इकलौती बेटी शैलजा गोस्वामी ने अपने पति पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पति उसे और बेटे को जान से मारना चाहता है. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. शैलजा के मुताबिक करोड़ों रुपये की संपत्ति शैलजा के नाम है. लेकिन उसका पति प्रभु गोस्वामी उस संपत्ति को अपने नाम कराना चाहता है, जिसके चलते वो अपनी पत्नी और बेटे के जान का दुश्मन बन बैठा है. वहीं शैलजा के अनुसार उसने किसी अन्य महिला से भी शादी रचा रखी है और जिससे उसे संतान भी है. जिसके चलते न्यायालय में शैलजा और प्रभु गोस्वामी का डिवोर्स का केस भी चल रहा है.
दरअसल मथुरा के मशहूर पोशाक विक्रेता सुदर्शन लाल अरोड़ा की इकलौती बेटी शैलजा गोस्वामी उर्फ किट्टू गोस्वामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. उनकी शादी प्रभु गोस्वामी नामक व्यक्ति से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद सबकुछ ठीक चलता रहा. लेकिन जैसे ही शैलजा के पिता ने शैलजा के नाम अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति कर दी. उसके बाद से ही पति प्रभु गोस्वामी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.
इकलौती बेटी और उनके बेटे का दुश्मन बना पति प्रभु गोस्वामी चाहता है कि करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी प्रभु के नाम हो जाये. जिसके चलते वो हर प्रयास कर रहा है. शैलजा अपने माता-पिता के घर वृंदावन थाना क्षेत्र के तहत श्याम वाटिका के पास शीतल छाया में पिछले कई सालों से रह रही है. शैलजा ने बताया कि प्रभु गोस्वामी का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है और उसने उसके साथ शादी भी कर रखी है, जिससे उसे संतान भी है. अब वो चाहता है कि किसी भी तरह से मेरे नाम की करोड़ों रुपये की संपत्ति उसके नाम हो पाये. जिसके चलते वो आए दिन मुझे और मेरे घर वालों को प्रताड़ित करता है. वो जबरन घर में घुस आता है और मारपीट करता है और संपत्ति नाम न करने के चलते वो मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देता है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने यौनशोषण के आरोपी वकील को नहीं दी जमानत, जानिए क्या की विशेष टिप्पणी
मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां मथुरा के मशहूर पोशाक विक्रेता की इकलौती बेटी ने अपने और अपने बेटे की जान का खतरा बताते हुए अपने पति से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित की मां ने तो करोड़ों रुपये की संपत्ति पीड़ित के नाम होने के चलते और किसी अन्य महिला से शादी कर उसे संतान होने के कारण उसका पति उसकी और उसके बेटे की जान का दुश्मन बन बैठा है. वो हर तरह से पीड़ित के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति को हथियाना चाहता है. जिसके चलते वो अपनी पत्नी और बेटे को रास्ते से हटाना चाहता है. आरोप है कि पति आए दिन अपनी पत्नी और अपने ससुराली जनों को प्रताड़ित करता है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.