मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. जनपद के कृषि अनाज मंडी में फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा परिसर को सैनिटाइज किया गया. कृषि अनाज मंडी में सुबह रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है. शनिवार को मंडी में सभी दुकानों को सैनिटाइज किया गया.
मथुरा: प्रशासन ने अनाज मंडी को कराया सैनिटाइज - कोविड-19 समाचार
यूपी के मथुरा में अनाज मंडी को सैनिटाइज किया गया. कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को अनाज मंडी परिसर को सैनिटाइज कराया.
जनपद में तीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घरों में सुरक्षित रहें. जिला प्रशासन ने शहर के रेलवे रोड स्थित दो इमारतों में 29 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है.
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कृषि अनाज मंडी में परिसर को आज सैनिटाइज किया गया. सुबह रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए लोग कृषि अनाज मंडी पहुंचते हैं. कोरोना वायरस महामारी को हम जनपद में पनपने नहीं देंगे, इसके लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में सैनिटाइज किया जा रहा है.