मथुराः जिले में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से गिरिराज पर्वत की शिला दिखाकर कारोबार करने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गोवर्धन थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन माध्यम से गोवर्धन शिला की बिक्री, FIR दर्ज - गोवर्धन शिला बेचने का मामला
इंडिया मार्ट वेबसाइट के माध्यम से गोवर्धन शिला बेचने का मामला सामने आया है. इसके संबंध में गोवर्धन के लोगों ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इंडिया मार्ट के माध्यम से बिक्री
चेन्नई की कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर द्वारा 'इंडिया मार्ट' ऑनलाइन वेबसाइट पर गोवर्धन के गिरिराज महाराज पर्वत की सिला बेचने का मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने के बाद गोवर्धन कस्बे में लोगों में आक्रोश बढ़ गया और चेन्नई की कंपनी के खिलाफ सिला बेचने के आरोप में गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम गोवर्धन राहुल कुमार ने बताया कि प्राइवेट कंपनी द्वारा गोवर्धन के गिरिराज पर्वत का एक फोटो सोशल साइट पर डालकर बेचने का मामला प्रकाश में आ रहा है. फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा प्राइवेट कंपनी के मालिक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है .पुलिस मामले की जांच में जुटी है.