मथुरा: गोवर्धन पूजा का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां गोवर्धन में पर्वत की ही पूजा की जाती है. यहां संत-महात्मा अपने हाथों से व्यंजन बनाकर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का भोग पर्वत को लगाते हैं, इसके बाद संतो की शोभायात्रा कस्बे से निकाली जाती है.
गोवर्धन में होती पर्वत की पूजा
दिवाली के दूसरे दिन से देशभर में गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार ग्रहण होने के कारण दिवाली के तीसरे दिन से गोवर्धन पूजा की जा रही है. मथुरा में दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन महाराज पर्वत की परिक्रमा करने के लिए पहुंचे हैं. गिरिराज जी को दूध चढ़ाने के साथ ही श्रद्धालु अलग-अलग व्यंजन अपने हाथों से तैयार कर उन्हें भोग लगा रहे हैं.
भगवान श्री कृष्ण ने घमंड तोड़ा
ब्रज में द्वापर युग से ब्रजवासी भगवान इंद्र की पूजा करते चले आ रहे थे. श्री कृष्ण भगवान ने अपने ब्रज वासियों से कहा, हम इंद्र की पूजा क्यों करें, कोई दूसरे भगवान की पूजा करते हैं. इस पर ब्रज वासियों ने कहा कि हम अपने कान्हा की पूजा करेंगे. यह सुनकर इंद्र क्रोधित हो गए और ब्रज में मूसलाधार बारिश करने लगे. मूसलाधार बारिश से ब्रजवासी घबरा गए और अपने कान्हा को याद करने लगे. ब्रजवासियों की पुकार सुनकर कान्हा ब्रज पहुंच गए. उन्होंने अपनी कन्नी उंगली पर पर्वत को उठाकर अपने ब्रज वासियों की जान बचाई. कान्हा ने लगातार 7 दिनों तक दिन-रात पर्वत को उठाए रखा. इसके बाद अपने नटखट कन्हैया को प्रसन्न करने के लिए ब्रज वासियों ने अपने हाथ से 56 तरह के व्यंजन तैयार उन्हें भोग लगाया.