उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 51 फिट के गोवर्धन महाराज बने आकर्षण का केन्द्र - Govardhan Maharaj of 51 Fit became the center of attraction in mathura

मथुरा जिले के महाविद्या कॉलोनी में सबसे अनोखे गोवर्धन महाराज तैयार किए गए हैं. यहां 51 फिट के गोवर्धन महाराज तैयार किए गए हैं. जिसे 35 कारीगरों ने मिलकर बनाया है.

51 फिट के गोवर्धन महाराज बने आकर्षण का केन्द्र

By

Published : Oct 29, 2019, 4:27 AM IST

मथुरा: पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन सबसे खास है मथुरा शहर के महाविद्या कॉलोनी में बने गोवर्धन महाराज. यह गोवर्धन महाराज 51 फीट लंबे हैं, जिसे 35 कारीगरों ने कड़ी मेहनत के बाद आकर्षक रूप दिया है. यहां दूर दराज से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की पूजा की. यहां पर श्री गिर्राज पूजा समिति द्वारा 25वां गोवर्धन तैयार किया गया.

51 फिट के गोवर्धन महाराज बने आकर्षण का केन्द्र

35 कारीगर मिलकर तैयार करते हैं गोबर्धन

कारीगर प्रदीप ने बताया किसुबह से ही गोवर्धन बनाते हैं. करीब 20 साल से मैं गोवर्धन तैयार कर रहा हूं और इससे पहले मेरे पिताजी मथुरा महाविद्या कॉलोनी में गोवर्धन तैयार करने के लिए आते थे. इसे सुंदर रूप देने के लिए 35 कारीगर लगाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details