मथुरा: यातायात माह में जनपद भर में यातायात विभाग विभिन्न प्रकार के जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके जरिए लोगों को वाहन चलाए जाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को यातायात पुलिस ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. वाहन चलाते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया.
यातायात अभियान
1 नवंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान के अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा मथुरा शहर की भैंस बहोरा स्थित किशोरी रमण कन्या इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीओ ट्रैफिक ओम प्रकाश आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे. सीओ ट्रैफिक ने छात्राओं और विद्यालय की शिक्षिकाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित वाहन चलाए जाने को लेकर जागरूक किया.