उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राशन नहीं लाया प्रेमी तो बदन पर प्रेमिका ने डाला खौलता हुआ तेल, वह भी नमक डालकर - प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका खौलता तेल

मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी और प्रेमिका में राशन खत्म होने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर खौलता तेल डाल दिया.

प्रेमिका ने प्रेमी पर डाला खौलता तेल.
प्रेमिका ने प्रेमी पर डाला खौलता तेल.

By

Published : Jun 25, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 5:26 PM IST

मथुराः रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला फौजी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां राशन न लाने पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के ऊपर नमक डालकर खौलता हुआ तेल डाल दिया. जिससे प्रेमी गंभीर रुप से झुलस गया. गंभीर अवस्था में प्रेमी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है प्रेमी-प्रेमिका के बीच गुरुवार की रात्रि राशन न लाने को लेकर कहासुनी हुई थी.

रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला फौजी का रहने वाला मोनू लॉकडाउन से पहले दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करता था. मोनू के पड़ोस में बिजनौर की रहने वाली विधवा गुड्डी अपने बच्चों के साथ रहती थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. काफी समय से गुड्डी और मोनू दिल्ली में साथ में ही रह रहे थे. लॉकडाउन के बाद मोनू अपने गांव आ गया. कुछ दिन बाद गुड्डी भी बच्चों के साथ गांव आ गई.

प्रेमिका ने प्रेमी पर डाला खौलता तेल.

इसे भी पढ़ें- शादी तय होने के बाद एक बार मिलने की जिद पर अड़ा था प्रेमी, प्रेमिका ने ऐसे लगाया ठिकाने

बताया जाता है कि 1 साल से दोनों गांव में ही रह रहे थे. गुरुवार देर शाम घर में आटा खत्म हो जाने पर गुड्डी ने मोनू से आटा लाने के लिए कहा. जिस पर मोनू ने कहा कि काफी देर हो गई है. मैं सुबह ला दूंगा. इसी बात से गुड्डी नाराज हो गई और शुक्रवार की सुबह जिस दौरान मोनू सो रहा था. गुड्डी खौलते तेल में नमक डाल कर लाई और मोनू के ऊपर डाल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पिछले 1 साल से गांव में ही रह रहे थे. दोनों के बीच राशन न लाने पर कहासुनी हुई और सुबह गुड्डी ने खौलते हुए तेल में नमक डालकर मोनू के ऊपर डाल दिया. पुलिस से शिकायत की गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details