उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, युवती के परिजनों ने की हत्या - mathura crime news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर .
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर .

By

Published : Sep 22, 2020, 6:52 PM IST

मथुरा: प्रेमिका से मिलने गए 17 वर्षीय युवक और उसके दोस्त को युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतीया गांव की है.

जानकारी के अनुसार वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परखम गांव निवासी 17 वर्षीय साहब सिंह का थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतीया गांव निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक अक्सर युवती से मिलने उसके गांव जाया करता था. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई थी. युवती के परिजनों ने संंबंध तोड़ने के लिए दोनों पर कई बार दबाव भी बनाया, लेकिन इसके बाद भी दोनों मिलते रहे. इसके पहले भी युवती के परिजन युवक की पिटाई कर चुके थे.

सोमवार की देर शाम युवक अपने 16 वर्षीय दोस्त के साथ युवती से मिलने उसके गांव गया था. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो हुई तो उन्होंने युवक व उसके दोस्त को पकड़ लिया. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती के प्रेमी साहब सिंह को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात भरतीया गांव से हुई घटना की जानकारी मिली है. इस संबंध में सात आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया गया है, जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details