उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : मनचलों के चलते छात्रा ने छोड़ा कॉलेज जाना

मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने मनचलों के डर के चलते कॉलेज जाना छोड़ दिया है. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक मनचलों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

मनचलों के चलते छात्रा ने छोड़ा कॉलेज जाना
मनचलों के चलते छात्रा ने छोड़ा कॉलेज जाना

By

Published : May 5, 2022, 10:53 PM IST

मथुरा: जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने मनचलों के डर के चलते कॉलेज जाना छोड़ दिया है. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक मनचलों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. पीड़िता की मांने तो कुछ समय बाद ही उसके बीए सेकंड ईयर के एग्जाम है ,लेकिन वह मनचलों के डर के आगे एग्जाम देने से भी कतरा रही है. अब पीड़िता ने अपने परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुरुवार को न्याय की गुहार लगाई है.

बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई . इस दौरान छात्रा के पिता ने बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाले मुईन और उमर नामक दबंग मनचले युवक काफी समय से उसकी बेटी को कॉलेज आते और जाते समय परेशान कर रहे थे. दोनों युवकों ने 21 मार्च की सुबह घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि इसके बाद थाना कोसीकला थाने में आरोपी युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक खुले घूम रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. जब वह अपने कॉलेज जाती है तो वह उसका आते जाते समय पीछा करते हैं और छेड़खानी का प्रयास करते हैं. जिसके चलते कॉलेज जाना ही बंद कर दिया है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने पीड़ित छात्रा को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

क्षेत्र अधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और ना ही इस प्रकार की कोई शिकायत मेरे पास आई है. अगर इस प्रकार का कोई मामला पाया जाता है तो जांच कर आरोपी युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- बिकरु कांडः विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details