मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 12 वीं की छात्रा ने कोचिंग सेंटर संचालक व एक छात्र पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
छात्रा ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि लंबे समय से कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्राओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जा रहा था. छात्रा का आरोप है कि कोचिंग सेंटर संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा करने के लिए विवश किया जाता था और उसके बाद नशे की हालत में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए जाते थे.
वहीं, घटना के संबंध में वृंदावन थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्रा की शिकायत है कि कोचिंग संचालक द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई नशा कराकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई और साथ में पढ़ने वाले ही एक छात्र ने नशा कराकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
समाज सेविका करने जानकारी दी
समाज सेविका लक्ष्मी गौतम ने बताया कि 'यह बच्ची मेरे पास आई इसके भाई मेरे छात्र हैं. वह इस बच्ची को मेरे पास लेकर आए और उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया. बच्ची ने जो चीजें बताई वह बहुत ही शर्मनाक और हृदय को विचलित करने वाली थी. उसने बताया कि अक्सर वहां ऐसा होता है वहां छात्रों को नशा कराया जाता है, जिनमें काफी छोटे बच्चे भी हैं और युवा बच्चे भी हैं और बच्ची के अनुसार जो कोचिंग वाले सर हैं उनके द्वारा ही यह सब कराया जाता है और बच्चों को टर्न दिया जाता है कि आज यह बच्चा शराब लेकर आएगा, आज यह बच्चा नशा करेगा'.
उन्होंने बताया कि 'उसे पानी के बताशे में शराब भरकर पिलाई गई. सिगरेट पिलाई गई और हुक्का भी पिलाया गया. इसके बाद नशे की हालत में ही इसकी अश्लील वीडियो बनाई गई. कोचिंग मास्टर अभिषेक सक्सेना ने किसी लड़के से उसकी(छात्रा) दोस्ती कराई और राहुल ने इसका जी भर के शोषण किया. मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि लड़का राहुल अपने परिजनों की मौजूदगी में इस बच्ची को अपने घर ले जाता था और उन्हें मालूम था कि उनके घर में कोई लड़की आ रही है. वही राहुल इस लड़की को मारपीट कर अपने घर से निकलता है और वह गांव के पास इसको छोड़कर आता है और उसे आत्महत्या के लिए उकसाता है और यह लड़की यमुना में कूद जाती है'.
समाज सेविका लक्ष्मी ने बताया कि 'आसपास के लोगों ने इसे यमुना से निकाला और बच्ची को थाने पहुंचाया. पुलिसवाले बच्ची से घटना के संबंध में पूछने का प्रयास कर रहे थे. राहुल और अभिषेक के समर्थन के कुछ लोग थाने पहुंच चुके थे. बच्ची उस वक्त कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. बच्ची का कहना है कि मुझे सुना तो नहीं गया और मैं बता भी नहीं पाई. काफी हिम्मत करके बच्ची मेरे पास पहुंची है. उसके परिजन मेरे पास लेकर आए हैं और इस बच्ची से मैंने बड़े ही प्यार से पूछा है'. फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः Shamli News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की जेल, 20 हजार का जुर्माना