मथुरा:जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित नीम गांव में यह दुर्घटना हुई. सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर 15 वर्षीय किशोरी को रौंद दिया. किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
मथुरा: ट्रक ने घर के बाहर खेल रही किशोरी को रौंदा, मौत - girl died in road accident
यूपी के मथुरा में 15 वर्षीय किशोरी को सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया.
![मथुरा: ट्रक ने घर के बाहर खेल रही किशोरी को रौंदा, मौत ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7165548-197-7165548-1589272817205.jpg)
ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत
जानें पूरी घटना-
- घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम गांव की है.
- 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर खेल रही थी.
- तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर किशोरी को रौंद दिया.
- हादसे में किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया.
- पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
Last Updated : May 12, 2020, 3:09 PM IST