उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः सड़क हादसे में बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम - नौहझील थाना में बच्ची की मौत

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास नल पर पानी लेने गई थी, इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी.

etv bharat
सड़क हादसा में मौत

By

Published : Jul 19, 2020, 12:31 AM IST

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ रोड पर होली चौराहे के समीप उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 6 वर्षीय बालिका वंशिका नल से पानी पीकर वापस घर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाजना गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बालिका को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने बालिका के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

बताया जा रहा है कि होली चौराहे के नजदीक की रहने वाली 6 वर्षीय बालिका वंशिका घर से कुछ दूर लगे नल पर पानी पीने के लिए गई थी. जब वह वापस लौटकर आ रही थी तो बाजना गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बालिका को टक्कर मार दी. जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को देखते ही आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बालिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान गंभीर हालत होने के कारण बालिका की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर बालिका के शव को लेकर शेरगढ़ रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते रहते हैं, इसपर पुलिस का ध्यान नहीं है. जिस वजह से आये दिन सड़क हादसे होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details