मथुराःजनपदमें एक मां ने अपनी बीमार बच्ची को लेकर इलाज के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन बच्ची को समय से इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसकी मां रेलवे स्टेशन के बेसुध होकर भटक रही थी. जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने महिला से पूछताछ कर महिला के परिजनों को उसके बारे में सूचना दी.
बता दें कि मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र (govardhan police station area) के अंतर्गत छोटी हवेली क्षेत्र का है. जहां गांव की सपना अपनी 7 माह की बीमार बच्ची को लेकर रविवार की देर शाम गोवर्धन से मथुरा उपचार के लिए लेकर पहुंची थी. इस दौरान रिक्शा चालक सपना को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ कर चला गया. इसके बाद महिला अपनी बीमार बच्ची के उपचार के लिए लेकर इधर से उधर भटकती रही. सोमवार को आखिरकार बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद बेसुध मां अपनी बच्ची के शव को लेकर रेलवे स्टेशन के पास ही बैठ गई. राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. इसके बाद जीआरपी कर्मियों ने महिला से उसके बारे में पूछताछ की.
बच्ची के इलाज के लिए भटकती रही मां, मासूम की मौत
मथुरा में बच्ची की इलाज के लिए मां भटकती रही. जहां इलाज न पाने की वजह से 7 माह की बच्ची की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Captain Amarinder Singh : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल
मामले में महिला द्वारा दिए गए एक नंबर से जीआरपी पुलिस ने महिला के परिजनों से बात की. इसके बाद महिला के परिजन युवती को लेने मथुरा पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सपना और बच्ची की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, जीआरपी के अनुसार पंचनामा कर बच्ची के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें- क्या थी मजबूरी? शादी के 10 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने जहर खाकर दे दी जान