उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरी बचाने गई बच्ची की नाले में डूबकर मौत - girl death drowing

मथुरा में बकरी चराने गई लड़की की नाले में डूबने से मौत हो गई. नाले में फंसी बकरी को बचाते समय 14 वर्षीय लड़की खुद नाले में धस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बकरी बचाने गई लड़की की डूबने से मौत

By

Published : Mar 25, 2019, 11:41 AM IST

मथुरा: जिले के उद्धव कुंड के पास स्थित नाले में फंसी बकरी को बचाने गई लड़की की डूबने से मौत हो गई. मामला गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग के उद्धव कुंड का हैं जहां बच्ची उद्धव कुंड के पास खेतों में बकरी चराने गई थी. उसके साथ उसकी सात वर्ष की भतीजी भी थी. इसी दौरान एक बकरी पास में स्थित नाले में फंस गई.

बकरी बचाने गई लड़की की डूबने से मौत

लड़की बकरी को निकालने के लिए जैसे ही इस नाले में उतरी तो वह भी उसमें डूबने लगी.यह देख कर उसकी भतीजी ने शोर मचाया.

जिससे आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. लोगों की मदद से परवीन को नाले से निकलवाया. परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों नें लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details