मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र में एक युवती ने परिजनों के बदनाम करने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में मृतका के पिता ने तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल युवती के ताऊ व उनके बेटे चरित्र को लेकर सवाल उठाते थे. जिससे तंग आकर कई बार युवती ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की, लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद भी ताऊ और उसके पुत्र नहीं माने. ऐसे में युवती ने बदनामी के डर से फांसी लगाकर जान दे दी.
मथुरा: बदनामी के डर से युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - mathura police
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवती ने परिजनों के बदनाम करने पर फांसी लगाकर जान दे दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
कांसेप्ट इमेज.
ये भी पढ़ें-हिंसा के आरोपियों की सार्वजनिक फोटो लगाने पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला
युवती के पिता ने इस घटना के बाद अपने बड़े भाई व उसके पुत्रों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.