उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने जलती चिता से अवशेष निकाल पीएम को भेजा

आगरा में एक युवती ने आत्महत्या करली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जलते शव से अवशेष बरामद कर जांच के लिए भेजे है. वहीं, पुलिस प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग में भी मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 11:00 PM IST

मथुरा: जनपद के बरसाना थाना क्षेत्र के हाथिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने बिना पुलिस को बताए उसका अंतिम संंस्कार कर दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों के अनुसार 25 वर्षीय युवती की शादी तीन साल पहले हो गई थी. लेकिन कुछ महिने पहले पति के साथ कहानसुनी होने के बाद वह मायके आ गई और ससुराल वापस नहीं गई. वहीं, मंगलवार को युवती किसी युवक के साथ घूम रही थी. जिस पर युवती पिता ने उसे खरी-खोटी सुना दी. जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. बेटी आत्महत्या कर लेने पर पिता ने किसी को कुछ नहीं बताया और बिना पुलिस को बताए युवती का अंतिम संस्कार कर दिया.

लेकिन चिता जलती देख किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलते शव के अवशेषों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ऑनर किलिंग का मामला मानकर भी जांच कर रही है. लेकिन युवती की मां ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, इस मामले में बरसाना थाना अध्यक्ष प्रमोद पवार ने बताया मंगलवार को सुबह शव जलाने की सूचना पर पुलिस हाथिया गांव पहुंची थी. मौके से शव के अवशेष बरामद किए गए और जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं: लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details