उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती का कुएं से शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच जुटी पुलिस - mathura

मथुरा के थाना क्षेत्र हाइवे के अंतर्गत एक गांव कुएं में एक 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से युवती के शव को निकलवा कर शव की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम से भिजवा दिया है.

युवती का कुएं से शव मिलने से मचा हड़कंप
युवती का कुएं से शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Nov 8, 2021, 10:57 AM IST

मथुरा:थाना क्षेत्र हाइवेके अंतर्गत धनगांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब सुबह ग्रामीण कुएं से पानी भरने के लिए गए तो कुएं में एक 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में इलाका पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से युवती के शव को निकलवा कर शव की शिनाख्त 18 वर्षीय रीना निवासी धनगांव के रूप में की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम से भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.

क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुएक्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ने बताया कि सुबह धनगांव से 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात शव कुएं में किसी युवती का पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा हुए से शव को बाहर निकलवाया गया. शव की शिनाख्त करने पर जानकारी हुई कि गांव के ही मानसिंह है उनकी पुत्री है, जिसकी उम्र 19 से 20 साल है. कुएं से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

युवती का कुएं से शव मिलने से मचा हड़कंप

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुबह थाना क्षेत्र हाइवे के अंतर्गत धन गांव के ग्रामीण जैसे ही गांव में स्थित कुएं से पानी भरने के लिए गए तो उनके होश उड़ गए. कुएं में एक 19 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव की शिनाख्त की तो पता चला कि शव 18 वर्षीय गांव की ही रहने वाली रीना का है.

इसे भी पढ़ें-बहन से मिलने गए भाई को देवर ने मारी गोली, मौत

परिजनों की मानें तो बड़ी बहन के ससुराल में चल रहे विवाद के कारण रीना मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. हो सकता है इसी के चलते उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details