उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हॉस्पिटल में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवती के साथ अस्पताल में दुष्कर्म का मामला

By

Published : Sep 20, 2019, 9:00 PM IST

मथुरा :जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में भर्ती युवती के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी पर दुष्कर्म करने का आरोप मरीज के परिजनों ने लगाया है. परिसर में कहासुनी होने पर हॉस्पिटल कर्मचारी और मरीज के परिजनों में जमकर हुई मारपीट हुई. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप.

अस्पताल में मरीज से दुष्कर्म -

  • जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल की है घटना.
  • पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपनी बहन को कल देर शाम सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
  • उसने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के कर्मचारी ने गुरुवार की रात में बहन के साथ दुष्कर्म किया.
  • सुबह जब परिजन युवती से मिलने पहुंचे तो देखा हॉस्पिटल में भर्ती युवती संदिग्ध अवस्था में जमीन पर गिरी पड़ी है.
  • विरोध करने पर कर्मचारी ने मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की.
  • मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें -आगरा: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पिता को फांसी की सजा

परिजनों द्वारा हॉस्पिटल के कर्मचारी पर युवती के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है. अभी किसी भी पक्ष ने मामले की तहरीर नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- आलोक दुबे, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details