मथुरा :जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में भर्ती युवती के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी पर दुष्कर्म करने का आरोप मरीज के परिजनों ने लगाया है. परिसर में कहासुनी होने पर हॉस्पिटल कर्मचारी और मरीज के परिजनों में जमकर हुई मारपीट हुई. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अस्पताल में मरीज से दुष्कर्म -
- जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल की है घटना.
- पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपनी बहन को कल देर शाम सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
- उसने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के कर्मचारी ने गुरुवार की रात में बहन के साथ दुष्कर्म किया.
- सुबह जब परिजन युवती से मिलने पहुंचे तो देखा हॉस्पिटल में भर्ती युवती संदिग्ध अवस्था में जमीन पर गिरी पड़ी है.
- विरोध करने पर कर्मचारी ने मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की.
- मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.