मथुराः आगरा की रहने वाली युवती ने मथुरा के पीएचडी कर रहे छात्र पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. जिस पर पुलिस ने पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित का आरोप है कि काफी समय से छात्र शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था. जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी छात्र ने उसके साथ मारपीट की और भगा दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल आगरा की रहने वाली युवती साल 2017 में मथुरा के फरह में स्थित ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एमबीए का कोर्स कर रही थी. इसी दौरान उसी कॉलेज से बीटेक करने वाले बांदा के रहने वाले छात्र आशीष शुक्ला से युवती के प्रेम संबंध हो गए. 15 अक्टूबर 2018 को आगरा में पीड़ित के घर जाकर आशीष शुक्ला ने अपने परिजनों की मौजूदगी में सगाई कर ली. आरोप है कि 17 अक्टूबर 2019 के बाद वृंदावन में स्थित ओमेक्स इंटरनिटी कॉलोनी में आरोपी ने कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित ने 26 नवंबर 2020 को जब आशीष शुक्ला से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने गाली गलौज कर धमकी देकर उसे भगा दिया. जिसके बाद पीड़ित ने आशीष के परिजनों से और आशीष से कई बार बात करने की कोशिश की. लेकिन हर बार उसे बहका दिया गया.