मथुराःजिले में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता और पंचायती निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इन्होंने एक शिकायत पत्र देकर कांग्रेस विधायक मम्मन खान पर गंभीर आरोप लगाए. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2 मार्च को देर रात मथुरा में एक ट्रक पकड़ा गया था, जिसमें पशु भरे हुए थे. इन पशुओं की तस्करी कर रहे तस्करों को विधायक मम्मन खान का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने विधायक पर कार्रवाई की मांग की.
गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने 2 मार्च को पशु तस्करी करने वाले ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की. ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि ट्रक में जो पशु भरे हुए हैं, उन्हें कटवाने और उनकी तस्करी विधायक मम्मन खान करवाता है. मथुरा में जितने भी पशु तस्करी की गाड़ियां पकड़ी जाती हैं. उन सभी गाड़ियों का संचालन विधायक द्वारा ही कराया जाता है. पूरे भारत में प्रतिबंधित मांस की बिक्री विधायक द्वारा कराई जाती है.
गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जितनी भी गाड़ियां पशुओं की तस्करी करने वाली पकड़ी जाती हैं. उनके चालकों ने विधायक मम्मन खान का ही नाम बताया है. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विधायक पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि विधायक मम्मन खान झिरका फिरोजपुर क्षेत्र के विधायक हैं, जो नूह मेवात में पड़ता है.