मथुरा नगर निगम ने कड़ाके की सर्द से निपटने के लिए लगवाए गैस के हीटर
कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते आम जनमानस से लेकर सड़कों पर गुजरते वाहन भी प्रभावित हैं. मथुरा जनपद में पारा 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. जिसको देखते हुए नगर निगम ने चौराहों पर लकड़ी के बड़े अलाव की जगह गैस के बड़े हीटर लगवाए हैं, ताकि लोगों को सर्दी से राहत मिल सके.
मथुरा: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. मथुरा में पारा 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिसको देखते मथुरा-वृंदावन नगर निगम हाईटेक सुविधाएं लोगों को मुहैया करा है. शहर के सभी चौराहों पर लकड़ी के अलाव की जगह गैस के हीटर लगवाए गए हैं. जिससे लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है. वहीं राहगीर आते-जाते गरम हीटर से सर्दी का बचाव कर रहे हैं. शहर के प्रमुख जगहों भूतेश्वर तिराहा, डींग चौराहे पर रैन बसेरा के पास ये गैस के हीटर लगाए गए हैं.
शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे गैस के हीटर