उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण हटाओ अभियान का गरीब एकता दल ने किया विरोध प्रदर्शन - :वृंदावन में नगर निगम

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नगर निगम की इस कार्रवाई पर गरीब एकता दल ने विरोध किया.

etv bharat
गरीब एकता दल का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Feb 7, 2020, 11:44 AM IST

मथुरा: जिले में नगर निगम द्वारा वृंदावन को साफ सुंदर बनाए जाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पॉलिथीन या ठेला लगाकर अवैध रूप से कहीं भी खड़े होकर सामान बेच रहे लोगों का नगर निगम द्वारा सामान जब्त कर लिया जा रहा है, जिसका अब गरीब एकता दल विरोध कर रहा है. उनका कहना है या तो नगर निगम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं और या फिर उनकी रोजी-रोटी न छीने.

गरीब एकता दल का विरोध प्रदर्शन.

वृंदावन में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा उनके खोके, ढकेल आदि को हटवाया जा रहा है, जिसका अब गरीब एकता दल विरोध कर रहा है. वहीं दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक महाजन का कहना है कि वह निगम की योजनाओं का स्वागत करते हैं, लेकिन उन्हें जगह मुहैया कराने से पहले ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर बेरोजगार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मेरठ: महिला ने मेडिकल कॉलेज से बच्चा किया चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

विवेक महाजन ने कहा कि पेट पर लात मारने का कार्य है, जिससे वह भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो वह अनिश्चितकालीन धरना देने से पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details