उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा नगरी हुई शर्मसार, महिला को किडनैप कर दो महीने तक किया गैंगरेप - up police

मथुरा में महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला को लगभग दो महीने पहले किडनैप किया गया था.

जानकारी देते सीओ हाईवे जितेंद्र कुमार.

By

Published : May 3, 2019, 12:52 PM IST

मथुरा : सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करे, लेकिन महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के हाईवे थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के साथ करीब दो महीने तक गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ हाईवे जितेंद्र कुमार.

जानें पूरा मामला

  • महिला का आरोप है कि 16 फरवरी 2019 को जब वह किसी काम से जा रही थी तो रास्ते में तीन लोग उसे जबदस्ती कार में ले गए.
  • महिला का आरोप है कि तीनों व्यक्तियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
  • महिला के अनुसार उसे दो-तीन दिन तक एक जगह रखते थे, उसके बाद जगह बदल देते थे.
  • बताया जा रहा है कि महिला करीब दो महीने तक आरोपियों की गिरफ्त में रही और इस दौरान आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करते रहे.
  • 24 अप्रैल 2019 को आरोपी, महिला को मथुरा छोड़ गए और धमकी दी कि अगर उसने मामले के बारे में किसी को बताया तो उसके परिवार को जान से मार देंगे.
  • जब महिला अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.

इससे पहले हमें कोई शिकायत नहीं मिली थी, अब शिकायत मिली है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सीओ हाईवे, जितेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details