उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गंगा दशहरा पर्व से पहले सजा पतंगों का बाजार - matura news

12 जून को मथुरा में गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस पर्व में लोग पतंजबाजी करते नजर आते हैं. इस दिन शहर का आसमान रंग बिरंगी पतंगों से पटा रहता है. शहर में कई पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिनमें कई पतंगबाजी के सूरमा अपना भाग्य आजमाते हैं.

मथुरा में बुधवार को गंगा दशहरा पर्व.

By

Published : Jun 11, 2019, 6:23 PM IST

मथुरा: गंगा दशहरा पर्व पर लोग आसमान में रंग-बिरंगी पतंग उड़ाते हुए नजर आएंगे. रंग-बिरंगी पतंगों से मथुरा का बाजार सजा हुआ है. यमुना नदी किनारे गंगा दशहरा पर्व पर पतंगबाजी होती है. इस प्रतियोगिता में दर्जनों की संख्या में युवा प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. बुधवार को गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.

मथुरा में बुधवार को गंगा दशहरा पर्व.

गंगा दशहरा पर्व में सजेगा पतंगों का बाजार...

  • 12 जून को मथुरा में गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.
  • सुबह से ही यमुना नदी में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं.
  • शहर में चारों तरफ मीठे पानी की प्याऊ समाजसेवियों द्वारा लगवाई जाती हैं.
  • लोग पतंगबाजी का भी शौक रखते हैं, रंग बिरंगी पतंगों से आसमान सजा नजर आएगा.

गंगा दशहरा पर यमुना नदी किनारे पतंगबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. जिसमें दूरदराज से दर्जनों की संख्या में पतंग बाज हिस्सा लेते हैं. जो प्रतियोगी पतंगबाजी में जीतता है, उसको पुरस्कार दिया जाता है. दशकों से यह पतंगबाजी की प्रतियोगिता चली आ रही. इस समय पतंग से बाजारें में सजी हुई है, साथ ही कई रंगों में मंजा उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details