मथुरा: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मथुरा में आए दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला थाना हाईवे क्षेत्र से है, जहां 20 वर्षीय युवती के साथ तीन दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की मां ने थाना हाईवे पर नामजद आरोपी के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. वहीं 3 दिन बाद घर पहुंची युवती ने अपने परिजनों को आपबीती बताते हुए थाना हाईवे में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.
जनपद मथुरा के थाना हाईवे में एक युवती अपने घर से सामान लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका. जबकि पास में ही रहने वाला एक युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां अपने छह साथियों के साथ मिलकर उसने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने थाना हाईवे पर नामजद आरोपी के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, वारदात के तीन दिन बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और बताया कि उक्त नामजद आरोपी और उसके 6 साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.