उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पैसों के लालच में दोस्तों ने ही उतारा युवक को मौत के घाट - चांदी कारोबारी के दोस्तों ने की हत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चांदी कारोबारी के दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. सूचना के मुताबिक पैसों के लालच में आकर दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

etv bharat
पैसों के लालच में दोस्तों ने कि हत्या.

By

Published : Feb 8, 2020, 5:03 PM IST

मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कॉलोनी के नजदीक चांदी कारोबारी नत्थोमल वर्मा कि उनके गोदाम पर अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक के पुत्र ने गोविंद नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत करते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.

पैसों के लालच में दोस्तों ने की थी हत्या.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने घटना की जांच में पाया कि नत्थोमल के तीन दोस्तों ने ही मिलकर पैसों के लालच में जहर खुरानी कर अपने दोस्त नत्थोमल को मौत के घाट उतार दिया था.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस कर खुलासा किया है

  • मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कॉलोनी के नजदीक का है.
  • 4 फरवरी 2020 को चांदी कारोबारी नत्थोमल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नत्थोमल के दोस्त अमित, राजू और विमल ने उसकी हत्या कर दी.
  • नत्थोमल के दोस्तों ने मिलकर पैसों के लालच में विषैला पदार्थ खिलाकर नत्थोमल की हत्या कर दी थी.
  • नत्थोमल के दोस्त अमित की कुछ दिन बाद शादी होने वाली थी और अमित को पैसों की तंगी थी.
  • अमित को मालूम था कि नत्थोमल चांदी का व्यापारी है और उसके पास हमेशा पैसे रहते हैं.

नत्थोमल के तीनों दोस्तों ने मिलकर सोची समझी साजिश के तहत शराब पीने के बहाने नत्थोमल को उसके गोदाम पर बुला लिया. शराब में विषैला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गया. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी जेब में रखे हुए पैसे और मोबाइल लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

पुलिस ने बरामद किए रुपये और मोबाइल
इन तीनों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाइल, लूट के 9500 रुपये, घटना के समय अभियुक्त अमित के पहने हुए कपड़े, नशीली गोलियों के 4 पत्ते बरामद कर लिए गए है.


इसे भी पढ़ें- कल से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी, 5.5 अरब की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details