मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामर गांव के तालाब में बुधवार को एक युवक का सिरकटी लाश मिली. गुरुवार को उसी तालाब से कटा हुआ सिर भी मिला. मारा गया युवक महावीर कामर गांव का ही रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि युवक के परिजनों ने तहरीर देकर उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मारे गए युवक के 3 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कामर गांव का रहने वाला महावीर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी सिर कटी बॉडी गांव के तालाब में ही मिली. गुरुवार को पुलिस ने दोबारा से तालाब को खंगाला तो उसमें से सिर भी बरामद हो गया. घटना के संबंध में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.