उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों ने सिर काटकर किया धड़ से अलग, फिर तालाब में लाश फेंककर भाग गए - दोस्तों ने की हत्या

शराब के जरिये हुई दोस्ती मथुरा के महावीर को भारी पड़ी. बुधवार को उसके दोस्तों ने शराब पीने के दौरान उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सिर धड़ से अलग कर दिया. वारदात के बाद सिर और धड़ को तालाब में फेंक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 1:28 PM IST

मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामर गांव के तालाब में बुधवार को एक युवक का सिरकटी लाश मिली. गुरुवार को उसी तालाब से कटा हुआ सिर भी मिला. मारा गया युवक महावीर कामर गांव का ही रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि युवक के परिजनों ने तहरीर देकर उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मारे गए युवक के 3 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कामर गांव का रहने वाला महावीर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी सिर कटी बॉडी गांव के तालाब में ही मिली. गुरुवार को पुलिस ने दोबारा से तालाब को खंगाला तो उसमें से सिर भी बरामद हो गया. घटना के संबंध में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसपी देहात ने बताया कि महावीर अपने दोस्तों के साथ ही उठता बैठता था और शराब का सेवन करता था. परिजनों ने आशंका जताई है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया. आशंका जताई जा रही है कि दोस्तों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और सिर काटकर बॉडी को तालाब में फेंक दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उन लोगों ने महावीर की जान क्यों ली.

पढ़ें : Murder in Mathura : लूट के लिए नौकर पति-पत्नी ने ही की थी बुजुर्ग मालिक की हत्या, दाेनाें आराेपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details